
बेनीपट्टी(मधुबनी)। भारतीय जनता के किसान मोर्चा के महिला प्रकोष्ठ के सह संयोजक नेहा झा ने सीएम को पत्र भेजकर रोजगार बढ़ाने के दिशा में उच्च शिक्षा पर विशेष जोर देने की मांग की है।
भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा महिला प्रकोष्ठ के महासचिव एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश प्रवक्ता नेहा झा ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिख कर बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर में इंटर कॉलेज खोलने की मांग की है. नेहा झा ने लिखा है कि अरेर में नाम के लिए श्री बच्चा झा जनता हाई स्कूल को +2 का दर्जा प्राप्त है लेकिन पढ़ाई नहीं हो रही है।
जिसके कारण इलाके के बच्चों को दशवीं क पढ़ाई के बाद दूर जाकर इंटर की पढ़ाई करनी पड़ती है. साथ ही इलाके के छात्र डिग्री लेने के बाद रोजगार से वंचित रह जा रहे हैं जिसकी वजह है कि बच्चों के स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान सही से नहीं दिया जा रहा है।
ऐसे में इंटर की पढाई करने के बाद छात्रों के स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाय. साथ ही इलाके में मेडिकल कॉलेज, इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई, टेक्सटाइल, फैशन डिज़ाइनिंग की उच्च स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था व लड़कियों के लिए अलग से हस्तकला शिक्षण को बढ़ाने का प्रबन्ध किया जाय, ताकि यहां के बच्चे आत्मनिर्भर बन सकें।
Follow @BjBikash