बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के नंदी भौजी चौक से शराब लदे दो कार को जब्त किया है। पुलिस ने उक्त कार से 652 बोतल विदेशी शराब जब्त की। शराब बरामदगी होते ही पुलिस ने दोनों कार को जब्त कर लिया। वही कार से बरामद मोबाइल से कारोबारी के सम्बंध में जानकारी ली जा रही है।
बेनीपट्टी थाना में प्रेस वार्त्ता करते हुए डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात पूरे अनुमंडल में विशेष अभियान चलाया गया। एसएचओ को नंदी भौजी चौक की ओर से शराब की खेप निकलने की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक सदन राम, सहायक अवर निरीक्षक देवकुमार शर्मा पुलिस बल के साथ नंदी भौजी चौक पर जांच शुरू कर दी। करीब एक बजे रात्रि में दो कार सवार पुलिस को देख अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से 750 एमएल के 36 बोतल, 375 एमएल के 186 बोतल व 180 एमएल के 430 बोतल शराब के साथ एक मोबाइल बरामद हुआ।
डीएसपी ने बताया कि कार व मोबाइल के आधार पर जल्द ही कारोबारी के सम्बंध में जानकारी जुटा ली जाएगी। वही उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम रोजाना जारी रहेगी।
मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी राकेश कुमार रंजन, एसएचओ अरविंद कुमार, सदन राम आदि थे।
Follow @BjBikash