बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में सड़कों के जाल के दावे करने वाले जनप्रतिनिधियों को पाली पंचायत के वार्ड नं-01 का जायजा जरूर लेना चाहिए। ये बात हम नहीं, बल्कि गांव के युवा सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो पोस्ट कर पूछ रहे है।
आखिर, क्या कसूर रह गया? लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के बाद भी अगर ऐसी हालत है तो फिर, जिम्मेदार कौन ओर किसे कहे।
ग्रामीणों का पूछना भी उनका हक है। आखिर, पाली के सौली गांव के लोगों का कसूर क्या है? जिन्हें आजादी के कई दशकों के बाद भी कीचड़ से सड़को से आवाजाही करना पड़ रहा है। आखिर, उनसे कहाँ ओर क्या गलती रह गयी।
गौरतलब है कि ग्रामीण इलाकों में सडको का जाल बिछाने के लिए कई सरकारी योजनाएं संचालित है। लेकिन, सौली के वार्ड नं-01 में सड़क नाम की कोई चीज नहीं है। ग्रामीणों की हालत ऐसी है कि आसमान में बादल देखते ही सहम जाते है। नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक, विकास के बड़े बड़े दावे भी यहां बेमानी साबित हो रही है।
लोगों ने यथाशीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की है।
Follow @BjBikash