बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के बेहटा में हुई महिला की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतका के भाई पौआम गांव निवासी जितेंद्र यादव ने दर्ज कराए
प्राथमिकी में बताया है कि उसकी बहन रानी देवी की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व नारायण यादव के पुत्र रामएकबाल यादव से कराई गई।
शादी के समय दहेज स्वरूप एक लाख बीस हजार रुपये व समान दिए गए थे। बाद में ससुराल पक्ष की ओर से दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की गई। जिसकी जानकारी उसे बहन ने दी।
इस दौरान उसे एक बच्ची हुई। वादी ने बताया कि परसों सुबह में उसे एक दोस्त ने जानकारी दी, की उसकी बहन की हत्या कर शव को शौचालय में फेंक दिया गया है। ग्रामीणों के साथ आया तो मृतका का शव देखा।
वादी ने इस संबंध में मृतका के पति रामएकबाल यादव, ससुर नारायण यादव व सास सुमित्रा देवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उधर, पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है।
Follow @BjBikash