बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाकपा (माले) के नेताओं ने मंगलवार को बेनीपट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में धरना दिया। माले नेताओं ने सभी उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने, स्थाई डॉक्टर व एएनएम को बहाल करने, दवा की उपलब्धता बढ़ाने, वैक्सीन की गारंटी, एम्बुलेंस सुविधा की गारंटी सहित अन्य मांग को लेकर धरना दिया।
धरना के दौरान माले नेताओं ने मांग के समर्थन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाकपा माले के प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने कहा कि गत दिनों कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिला।
जहां हर संसाधन की किल्लत देखी गयी। जबकि, पहले चरण के कोरोना के बाद ही दूसरी लहर की चर्चा हो गयी थी। लेकिन, सरकार सचेत नहीं हो सकी।
श्याम पंडित ने सरकार से कोरोना में मृत लोगों के परिजन को चार लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की।
वही क्षतिग्रस्त भवन में चल रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र को नए निर्माण करने, उप स्वास्थ्य केंद्र पर आपातकाल सुविधा बहाल करने की मांग की।
धरना के दौरान शिव राम, सोनधारी राम, बबलू यादव, रामविनय पासवान, राजेश दास, राजीव राम, बधू राम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Follow @BjBikash