बिस्फी (मधुबनी) राकेश यादव : बिस्फी पतौना ओपी थाना क्षेत्र के सोंहास गांव से एक शराबी माफिया को पतौना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार भारी मात्रा में शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा। पतौना थाना प्रभारी बिजय पासवान ने बताया कि सोंहास गांव निवासी शराब माफिया प्रमोद कुमार सोंहास पंच बिघवा मैदान के पास अपने कंधे पर रख शराब ले जाया जा रहा था, जिस दौरान दिवा गस्ती में पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने शराब माफिया को पीछा किया पुलिस को देख शराब कारोबारी भागने लगा।
इस दौरान पतौना थाना के एसआई मोहम्मद हारुन एएसआई रामा शंकर उपाध्याय उमेश पांडे सहित दल बल ने शराब कारोबारी को धर दबोचा लिया एवं न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Follow @BjBikash