बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में कोरोना विस्फोट होने के बाद प्रशासन गंभीर नहीं हुई है। गृह विभाग के आदेश के बाद भी बेनीपट्टी सहित अन्य चौक-चौराहों पर सभी दुकानें पूर्व की तरह खुल रहे है। जिससे बाजार में उपभोक्ताओं की भीड़ अन्य दिनों की तरह ही हो रही है। जबकि, कोरोना का रुप बेनीपट्टी में धीरे-धीरे भयावह हो रही है। गृह विभाग के स्पष्ट आदेश के बाद प्रशासन के द्वारा महज एक-दो दिन बाजार में साउंड सिस्टम से दुकानदारों को चेतावनी जारी कर खानापूर्ति कर दी गई। लोग अभी भी मास्क लगाने से परहेज करते दिख रहे है। बता दे कि गृह विभाग ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए दुकान को तीन श्रेणी में रख कर सप्ताह में तीन दिन खोलने के साथ कुछ आवश्यक दुकानों को रोजाना खुलने की श्रेणी में रखा था। खासकर, लग्न के मौसम होने के कारण कपड़ा व रेडिमेड दुकान पर उपभोक्ताओं की काफी भीड़ लग रही है। ऐसे दुकानदार न तो सेनिटाईजर न ही साबुन-पानी उपभोक्ताओं को दे हाथ साफ करा रहे है। जो काफी खतरनाक हो सकता है। बता दे कि बेनीपट्टी में अब तक 155 कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है। जिसमें फिलहाल, 12 लोग आईसोलेशन वार्ड में इलाजरत है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाजार में काफी लापरवाही हो रही है। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि सरकारी आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post