बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के मॉडल हाईस्कूल भवन का अनुमंडल स्तरीय क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने इस आशय का पत्र जारी कर नोड्ल अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार मॉडल हाईस्कूल में तत्काल एक सौ अस्सी बेड की व्यवस्था की गई है। क्वारंटीन सेंटर पर विद्युत सेवा, साफ-सफाई, बिस्तर, शौचालय की साफ-सफाई व बांस बैरिकेडिंग कराई जा रही है। वहीं युद्धस्तर पर बेड की व्यवस्था की जा रही है। एसडीओ श्री मंडल ने बताया कि बाहर से आये लोगों को तुरंत क्वारंटीन की जाएगी। जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। जांच में निगेटिव होने के बाद ही घर जाने की इजाजत  दी जाएगी। वहीं क्वारंटीन सेंटर से बाहर न जायें, इसके लिए पुलिस की व्यवस्था भी की जाएगी। बता दे कि अनुमंडल स्तरीय क्वारंटीन सेंटर के लिए एसडीओ श्री मंडल ने सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता को प्रभारी प्रतिनियुक्त कर दिया है। वहीं बीपीआरओ गौतम आनंद, बीसीओ संजीत गुप्ता, राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार मंडल, सतीश चन्द्र ठाकुर व शिक्षक अनिल कुमार साफी को सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त किया है। इन लोगों को दूसरे प्रदेश से आये लोगों को सुविधा दिए जाने के लिए कहा गया है। वहीं एसडीओ ने कोरोना के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना कर दी है। जिसमें तीन पालियों में कर्मियों को तैनात किया गया है। ये लोग पंजीकरण का कार्य करेंगे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post