बेनीपट्टी। हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।

अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस वर्ष घर में सुख-शांति के वातावरण में आपका समय व्यतीत होगा. कार्य में सफलता और यश मिलने से उत्साह बढ़ेगा. नौकरी में लाभदायक समाचार और सहकर्मियों का साथ मिलेगा. स्त्री मित्रों के साथ मुलाकात होगी. व्यापार में साझेदार अधिक प्रभावी रहेंगे.

तुला (Libra) : आज जीवनसाथी से सहयोग तथा लाभ की संभावना बन रही है, फिर भी कुछ मामलों में विवाद उत्पन्न हो सकता है. क्या न करें- आज किसी नए काम का जोखिम न उठाएं.

वृश्चिक (Scorpio) : आज अपने से वरिष्ठ लोगों का साथ समर्थन मिलेगा. परिवार में घर के बड़ों का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज अपने से उच्च अधिकारी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, लेकिन धैर्य न खोएं.

धनु (Sagittarius) : आज छात्रों को अपनी शिक्षा के संदर्भ में अधिक ध्यान देना होगा. क्या न करें- आज सामाजिक स्तर पर आप अधिक व्यस्त न रहें, नहीं तो आप खुद के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे.

मकर (Capricorn) : आज आपके लिए धन का आगमन अच्छा रहेगा. प्रेम में वृद्धि होगी साथ ही बहुत सहयोग मिलेगा. क्या न करें- आज अचानक खूब धन मिल जाए इस उम्मीद में आकर कोई जोखिम लेने से बचें.

कुंभ (Aquarius) : आज परिवार की ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. छोटी-छोटी बातों को लेकर अधिक चिंतामग्न न रहें. क्या न करें- आज किसी करीबी से धोखा मिल सकता है, अत: असावधानी न बरतें.

मीन (Pisces) : आज के दिन छोटी यात्राओं के योग बने हुए हैं. साथ ही साथ खर्च में वृद्धि होगी. क्या न करें- आज आपके खान-पान में नियंत्रण की आवश्यकता है. बाहरी भोजन का अधिक सेवन न करें.

मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल यहां देखें- क्लिक करें


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post