बेनीपट्टी। हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस साल किसी बात को लेकर परिवार में टकराव हो सकता है. निजी स्तर पर साल अच्छा रहेगा. आपके खुशनुमा मिजाज की सराहना होगी. जीवन में स्थिरता लाने के लिए आप प्रयत्नशील रहेंगे और आर्थिक व प्रोफेशनल क्षेत्र में भविष्य सुनिश्चित करने के लिए प्रयास शुरू करेंगे.
- तुला (Libra) : आज सब कुछ व्यवस्थित होते हुए भी योजनाएं बिखरी नजर आएंगी. नए सिरे से योजनाएं बनाने के लिए सही समय है. क्या न करें- अपनी अपेक्षाओं का स्तर आज थोड़ा कम रखें.
- वृश्चिक (Scorpio) : आज के दिन आप अपने कामकाज को बढ़ाने में सफल होंगे. कार्य से संबंधित यात्राओं का लाभ मिलेगा. अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें. क्या न करें- आज किसी से वाद-विवाद न करें.
- धनु (Sagittarius) : आज का दिन प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है. बहस करने से बचें. मनोरंजन के लिए समय जरूर निकालें. क्या न करें- आज बात का बतंगड़ न बनाएं. वरना स्थितियां बिगड़ सकती हैं.
- मकर (Capricorn) : आज शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है. पिता का सहयोग मिलेगा, इसलिए निराश न हों. क्या न करें-किसी से न उलझें. वर्ना मुसीबत बढ़ सकती है.
- कुंभ (Aquarius) : आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. अचानक धन लाभ और धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- आज मन को अनियंत्रित न होने दें.
- मीन (Pisces) : आज आपकी सृजनात्मकता आपको अन्य साथियों से आगे ले जाएगी. खर्च की अधिकता रहेगी. प्रसन्न रहें. क्या न करें- आंखें बंद करके किसी पर विश्वास न करें.
मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल यहां देखें- क्लिक करें
Follow @BjBikash