बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और लेखापाल की बैठक हुई। जिसमें अधूरे नल जल योजना को पुरा करने, लोक शिकायत से प्राप्त निर्देशों का त्वरित पालन करने और जांच कर निष्पादन करने, पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने, कलस्टर निर्माण सहित कई विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि जिस वार्ड में सात निश्चय के तहत नल जल योजना अधूरा है। वहां तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव और लेखापाल खुद रहकर उक्त अधूरे योजना को तीन दिन के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही पंचायत चुनाव काफी नजदीक आ चुका है और इस बार इवीएम से चुनाव होने की संभावना है। इसलिए सभी कर्मी एक साथ मिलकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन का रिपोर्ट कार्यालय में समर्पित करें। वहीं कलस्टर निर्माण में गंभीरता दिखायें। बीडीओ ने कहा कि लोक शिकायत निवारण कार्यालय से जो भी निर्देश प्राप्त होता है, सभी कर्मी उससे संबंधित त्वरित जांच कर रिपोर्ट प्रस्तूत करना निश्चित करें। बैठक में पंचायत सचिव आनंद मोहन चौधरी, राजा राम सिंह, बिंदुनाथ पांडेय, तकनीकी सहायक इंद्रजीत कुमार, ओमप्रकाश, लेखापाल मिनाक्षी कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post