बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़. थाना पुलिस ने बाईक चोरी कांड में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार विशेष अभियान के तहत सिनवारा में छापेमारी की गई। जिसमें 01/21 कांड के आरोपी सिनवारा के अर्जुन यादव के पुत्र मनीष यादव को गिरफ्तार किया गया। एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बाईक चोरी कांड में आरोपी है। एसएचओ ने बताया कि इससे पूर्व कांड के छह आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।