बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र में आम के बगीचों में मंजर लद गए है। मंजर के फलने से किसान खासे उत्साहित है। किसानों को उम्मीद है कि इस सीजन में आम की अच्छी पैदावार होगी। फिलहाल, किसान अपने आम के बगीचों की कोडाई करा कर आम के पेड़ के जड़ को साफ सफाई करा चूना कराने में जुटे हुए है। किसानों ने बताया पूरे बगीचे की मिट्टी को हल्का कर दिया गया है। वही चूना कराने से जड़ में लग गए गरारे कीड़ा हट जाएंगे। वही, अन्य कीट पतंगा भी खत्म हो जाएंगे। जिससे पेड़ स्वस्थ्य रहेगा। किसान राजमोहन पाठक, ललन झा, परवेज आलम, सुधीर यादव, अनिल कुमार ने बताया की कई वर्षों से इस क्षेत्र में आम की पैदावार नहीं हो पा रही है। आंधी-तूफान से लेकर मधुआ के कारण आम असमय ही गिर जाते है। किसानों ने बताया की इस वर्ष आम के पेड़ पर समय से मंजर आ गए है। जिसे किसान फिलहाल, पानी का छिड़काव कर मंजर के डंठल को मजबूत करने में जुटे हुए है। गौरतलब है कि मार्च के प्रथम सप्ताह में ही कृष्णभोग, बम्बइया, मालदह, कलकतिया, जर्दालू आदि किस्म के पेड़ पर मंजर लग गए है। कृषि विभाग की माने तो हर आम के पेड़ को मधुआ से बचाना होगा। इसके लिए बाजार में कीटनाशक दवा है, जिसका समय-समय पर छिड़काव कराना चाहिए।