बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के अरेड़ दक्षिणी पंचायत के समाजसेवी युवा दीपक कुमार झा ने रविवार को पंचायत के वार्डों में जाकर दलित-महादलित बच्चों को किताब, कॉपी व पैंसिल दिया। समाजसेवी श्री झा ने हर परिवार के सदस्य को बुलाकर बच्चों को स्कूल भेजे जाने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा से ही मानव जीवन सफल हो सकता है। इसलिए, आप लोग समय पर बच्चों को स्कूल भेजे। शिक्षा ग्रहण में कोई समस्या आएगी, तो उसे पंचायत से लेकर गांव स्तर तक में निदान किया जाएगा। श्री झा ने रविवार को इसकी शुरुआत वार्ड न0-02 से की। जहां पप्पू कुमार पासवान के दलान पर मुहल्ले के बच्चों को बुला कर कतार में खड़ा कर किताब, कॉपी व पैंसिल दिया। बच्चों में शैक्षणिक सामाग्री वितरण से काफी खुशी थी। बच्चों ने भी शिक्षा ग्रहण के लिए रोजाना स्कूल जाने की बात कही। उपरांत, युवाओं की टोली पूरे पंचायत के विभिन्न वार्डों में पहुंच-पहुंच कर सामान वितरण किया। समाजसेवी दीपक कुमार झा ने बताया कि गत एक वर्ष से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण शैक्षणिक संस्थान बंद थे। हर जगह स्कूल बंद करा दिया गया। कोरोना में मजदूर खासकर दलित-महादलित के साथ पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को बेरोजगारी बढ़ गई। अब स्कूल खुल गये है तो बच्चों को कॉपी, कलम व किताब की चिंता थी। इसकी जानकारी मिली तो गांव के युवाओं को एकजुट कर सामान हस्तगत करा दिया गया। श्री झा ने कहा कि अब बच्चें को स्कूल से पुनः  जोड़ना ही लक्ष्य होगा। मौके पर सुरेश ठाकुर, सूरतलाल दास, सुरेन्द्र झा, बब्न पासवान, रामवृक्ष पासवान, जगजीवन राम आदि कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post