बेनीपट्टी(मधुबनी)। शुक्रवार को जारी इंटर की परीक्षा में बेनीपट्टी के सैकड़ों छात्रो ने बाजी मारी है। बेनीपट्टी के मार्गदर्शन क्लासेज के 92 छात्रों में 85 छात्रों ने इंटर की जारी परीक्षाफल में बाजी मार ली है। मार्गदर्शन क्लासेज के ई जे के ठाकुर, डी कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग सेंटर से विज्ञान संकाय से दीपेन्द्र कुमार दीप (437), विवेकानंद कुमार (412), मुस्कान झा (396), रामप्रभेष दास (385), सुभम कुमार (375), मेघना आनंद (352), विनीत कुमार (347), सोनी कुमारी (346) अंक लाकर मार्गदर्शन क्लासेज व अभिभावक का नाम रौशन किया है। छात्रों ने इस सफलता के लिए अभिभावक के साथ-साथ मार्गदर्शन क्लासेज के शिक्षकों के मेहनत का प्रतिफल बताते हुए कहा कि शिक्षकों के बताये गए ज्ञान से सफलता मिली है। वहीं क्लासेज के शिक्षकों ने भी उर्तीण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी छात्र शुरु से ही मेहनती थे। फलस्वरुप, परीक्षा परिणाम भी उसी प्रकार से आया है।