बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के बेतौना पंचायत के कछड़ा गांव के वार्ड-13 में मलहामोर-बनकट्टा मुख्य सड़क पर पानी जमा होने से लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पंद्रह-बीस फीट में सड़क पर जलजमाव रहने के कारण आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सूत्रों के अनुसार मुख्य सड़क पर कई घरों के चापाकल का पानी जमा है। जहां से जलनिकासी हो रहा था, वहां सड़क बन जाने से अब खेत में पानी जाने के बजाय सड़क पर ही जमा हो जाता है। वहीं इस मार्ग से दर्जनों की संख्या में लोग प्रत्येक दिन आवागमन करते है। सड़क पर गंदा पानी जमा रहने के कारण राहगीरों समेत पैदल परिचालन करने वालों को भी परेशानी होती है। इधर, उक्त समस्या के संबंध में पूछे जाने पर मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार कर्ण ने बताया कि करीब पंद्रह-बीस दिनों से जलजमाव की समस्या है। घरों से जो पानी निकलता है, उसके निकासी की व्यवस्था नही रहने के कारण वह सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे पहले भी कई बार जलजमाव होने पर मेरे द्वारा दमकल लगाकर जलनिकासी कराई गयी। मगर जिस स्थान से पानी आराम से निकलकर खेत में चला जाता था, वहां सड़क बन जाने और चारो ओर से निकासी का रास्ता बंद हो जाने के कारण जलजमाव की समस्या पुनः हो गयी है। श्री कर्ण ने बताया कि लोगों को तत्काल पानी बहाने से मना किया गया है, मगर कोई मानने को तैयार नही है। यहां तक कल्वर्ट और एक पाइप लगाकर जलनिकासी पर चर्चा किए जाने पर जिनका खेत है, उनके द्वारा पानी बहाने से मना कर दिया गया है। साथ ही कोई सहयोग करने के लिए तैयार तक नही है। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि जल्द ही जलनिकासी करा लिया जाएगा। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post