बेनीपट्टी(मधुबनी)। कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को 58 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज में एक दामोदरपुर के है तो वहीं दूसरे मरीज बेनीपट्टी का है। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा ने बताया कि दूसरे प्रदेश से आये लोगों को विशेष रुप से कोरोना की जांच कराना चाहिए। जांच के लिए पीएचसी में पूरी व्यवस्था है। दोनों मरीजों को होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया गया है।