हरलाखी(मधुबनी)। राशन कार्ड में लाभ से वंचित लोगों का नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इसके लिए हरलाखी प्रखंड में फार्म जमा लिए जा रहे है। जिसके कारण दिन भर ब्लॉक परिसर में अफरातफरी मची रही। भीड़ व कोरोना के मद्देनजर बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने फार्म जमा लिए जाने के लिए पंचायतवार रोस्टर जारी कर दिए है। रोस्टर के मुताबिक अब सोमवार को बेतापरसा, बिशौल व बौरहर मंगलवार को हरलाखी, हिसार व झिटकी बुधवार को कलना, करुणा, कौआहा बरही, गुरुवार को खिरहर, नहरनियां व फुलहर शुक्रवार को पिपरौन, सिसौनी, गंगौर शनिवार को सोनई एवं सोठगांव पंचायत का आवेदन लिया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि रोस्टर को सार्वजनिक कर दिया गया है। बाकायदा, इसकी सूचना भी ब्लॉक में चिपका दी गई है। बीडीओ ने बताया कि ऐेसे आवेदन को प्रपत्र ’ख’ भरकर कार्यालय में जमा कराना होगा।