बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मवेशी अस्पताल तक आवाजाही के लिए पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा है। पीसीसी पथ के निर्माण के बाद अब मवेशी पालकों को अस्पताल जाना आसान होगा। पथ निर्माण से पूर्व ब्लॉक होते हुए जाने की मजबूरी थी, जो अब खत्म हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सालय से लेकर मुख्य सड़क तक मनरेगा विभाग से पीसीसी पथ का निर्माण छह लाख के प्राक्कलित राशि से कराई जा रही है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य कार्तिंक कुमार झा राजा ने बताया कि शनिवार तक निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। गौरतलब है कि पशु चिकित्सालय तक पहुंच पथ नहीं होने के कारण वाहनों का अस्पताल तक जाना मुश्किल हो रहा था। अब निर्माण से उक्त समस्या खत्म हो जाएगी। मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि कार्ययोजना के तहत निर्माण कराई जाएगी।