बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई।  मारपीट में एक पक्ष के चार लोग जख्मी हो गए है। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। मारपीट में नागेन्द्र सहनी, शंकर सहनी, सीता देवी, सुधा देवी है। वहीं ललिता देवी व शांति देवी का इलाज घर पर ही चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष के लोगों ने वार्ड न0-10 में जल नल योजना में सड़क खुदाई में मजदूरी की थी। जिसमें दूसरे पक्ष के लोगों का एक सौ रुपये बकाया था। उसी बात को लेकर सोमवार की सुबह दूसरे पक्ष के लोग गाली दे रहे थे। जिस पर प्रथम पक्ष के लोगों ने एतराज किया। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा से मारपीट शुरु कर दिया। जख्मियों ने बताया कि ग्रामीण के जुटने पर दूसरे पक्ष के लोग भाग गये। जिसके बाद ग्रामीणों ने ऑटो से गांव से लाकर पीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने बताया कि नागेन्द्र सहनी के सिर में चोट है। वहीं अन्य महिलाओं को भी काफी चोट है। इलाज किया जा रहा है। उधर, पीड़ित ने बेनीपट्टी थाना पुलिस से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post