हरलाखी(मधुबनी)। हिसार के आईएस पब्लिक स्कूल के सभागार में बीजेपी के बौरहर मंडल कार्यकर्ताओं के लिए दो दिवसीय अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल भारती एवं संचालन विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र यादव ने की। शिविर में प्रशिक्षक के रूप में मधुबनी के पूर्व सांसद हुक्मदेव नारायण यादव जिलाध्यक्ष शंकर झा व रामप्रवेश ठाकुर मौजूद थे। शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का पाग दोपटा व पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने पार्टी के इतिहास पर विस्तार से चर्चा किए। शिविर में विधानसभा संयोजक डॉ बागीशकांत झा, डॉ रामप्रसाद साह, प्रजापति झा, वीरेंदर प्रतिहस्त, श्याम शुक्ला, गुड्डू झा, मदन ठाकुर, कुमार रविशंकर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।