बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत में जहां सरगर्मी है। वहीं वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल में पूर्ण होने पर ही चुनाव में उम्मीदवारी के सरकार के फरमान के बाद भी बेनीपट्टी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के करीब 41 वार्डों में जल नल योजना अपूर्ण है। कुछ वार्डों में तो वर्षों से योजना लंबित पड़ा हुआ है। योजना अधूरा रहने की स्थिति में पंचायत के मुखिया से लेकर वार्ड सदस्य की उम्मीदवारी भी खतरे में होगी, बावजूद, पंचायत प्रतिनिधि योजना को पूर्ण करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम आनंद ने बताया कि बेनीपट्टी प्रखंड के चौदह पंचायत के 41 वार्ड ऐसे हैं, जिसमें योजना अधूरा पड़ी हुई है। जिसमें बेतौना पंचायत का वार्ड 13, करहारा पंचायत का 01, 04, 09, 10, 11 और 13, समदा पंचायत का 09, 10, 11, 12 और 13, सलहा पंचायत का 05, 06, 09 और दस, कटैया पंचायत का 01, 02, 03 और 08, बनकट्टा पंचायत का 09, 12, 13 और 14, धकजरी पंचायत का 05, 06, 09 और 10, विशनपुर पंचायत का वार्ड नौ, बररी पंचायत का वार्ड 08, त्यौथ पंचायत का 01, 02, 03 और 13, नागदह बलाईन पंचायत का वार्ड 13, परसौना पंचायत का वार्ड 10, अकौर पंचायत का वार्ड 08 और 12 तथा बेहटा पंचायत का 01, 06 और 09 वार्ड शामिल है। बीपीआरओ ने बताया कि जिस पंचायत के वार्डो में काम अधूरा पड़ा हुआ है। उसे चिन्हित किया जा रहा है, साथ ही एक सप्ताह के अंदर काम पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। अगर एक सप्ताह के भीतर काम पूरा नही हुआ तो ऐसे पंचायत के प्रतिनिधियों की सूची जिले को भेजा जाएगा। ताकि पंचायत चुनाव में उनकी उम्मीदवारी पर कार्रवाई हो सके।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post