बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के समदा गांव में शनिवार की सुबह छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली देसी और हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की है। शराब की बरामदगी के साथ ही एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान शालीग्राम यादव के रूप में की गयी है। थाना परिसर में प्रेसवार्ता करतें हुए एसडीपीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि समदा गांव में शराब की बिक्री होती है, ऐसा एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था। जिसके आलोक में एसएचओ के नेतृत्व में थाना के अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार व शेषनाथ कुमार पुलिस बल के सहयोग से समदा गांव में छापेमारी की गयी, जहां एक मवेशी घर से तीन सौ एमएल के 12 सौ बोतल नेपाली देसी और 74 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब को जब्त कर कारोबारी शालीग्राम यादव को गिरफ्तार कर लिया । एसडीपीओ ने बताया कि शराबबंदी कानून को पूर्णरुप से लागू करने के लिए पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है। कोई भी कारोबारी नहीं बचेगा। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी दल को पुरस्कृत के लिए एसपी को पत्र लिखा जाएगा। उधर, एसएचओ ने बताया कि कारोबारी के खिलाफ कांड अंकित कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments