बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सरिसब गांव में बीती रात चोरी की घटना हुई है। चोरों ने पंकज झा के किराए के मकान में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए किराएदार कृष्णा देवी के घर में लगा एलईडी टीवी चोरी कर ली है। वहीं अन्य कमरों का ताला तोड़कर अटैची, बक्सा समेत बिस्तर को इधर-उधर पलटा कर कीमती सामानों की खोजबीन कर चला गया। कृष्णा देवी ने बताया कि वो करीब पंद्रह दिन पूर्व अपने पिताजी के निधन होने पर नया टोल गांव चली गई थी। किराए के दोनों कमरों में ताला लगा कर घर गई थी। मंगलवार को घर से सरिसब आयी तो घर के बाहर एलईडी का लॉक सिस्टम गिरा हुआ था। जिससे आशंका हुई तो घर आयी तो दोनों कमरों का ताला टूटा हुआ था। इसकी सूचना गृहस्वामी पंकज झा को दी। उधर, गृहस्वामी पंकज झा ने बताया कि जब चोरी की सूचना एसएचओ को दी तो उन्होंने अटपटा सा जवाब दिया। श्री झा ने बताया कि एसएचओ को फोन किए तो उन्होंने कहा कि, जब सारे चोर जेल मे है, तो फिर चोरी कौन कर गया। अभी कोई पदाधिकारी नहीं है, जब आएंगे तो शाम में जांच के लिए भेज दूंगा। गृहस्वामी एसएचओ के बयान से काफी आहत नजर आये।