बेनीपट्टी(मधुबनी)। पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजने से पहले जनप्रतिनिधि विकास कार्यों को तेजी कर रहे है। पंचायत में वर्षो से अधूरे पड़े योजनाओं के साथ जनउपयोगी योजनाओं को निपटाया जा रहा है। ब्रह्मपुरा पंचायत के वार्ड-04 व 05 को अब कीचड़ से मुक्ति मिल गयी है। दोनों वार्ड को एक दूसरे से परस्पर जोड़ने वाली सड़क का निर्माण करा दिया गया है। जिससे दोनों वार्डो में पंचायत प्रतिनिधि के प्रति लोगों में खुशी देखी जा रही है। आप को बता दे कि उक्त दोनों वार्ड के करीब एक हजार लोग ब्रह्मपुरा मंदिर के पीछे रहते है। जिसमें दलित व महादलितों का परिवार वास करता है। दुर्भाग्य है कि अभी तक उक्त मोहल्ले के सड़क निर्माण की सुधि किसी ने नहीं ली। जिससे लोग आज के समय में भी खेत के मेड़ से आवाजाही कर रहे थे। बारिश के मौसम में लोगों का घर से बाहर निकल पाना मुश्किल हो रहा था। मुखिया अजीत पासवान ने बताया कि समस्या को लेकर दोनों वार्ड के लोगों को जागरूक कर फिर, वार्ड सदस्यों से बात कर सड़क का निर्माण कराया गया। मुखिया ने बताया कि दोनों सदस्यों के सहमति से सात निश्चय योजना के गली नाली योजना के माध्यम से करीब 13 सौ फीट पीसीसी का निर्माण अलग अलग योजना के माध्यम कराई गई। हालांकि,इस मद में राशि नहीं होने के बाद भी जनहित को प्राथमिकता देते हुए निर्माण कार्य कराया गया है। उधर, पीसीसी निर्माण से उक्त वार्ड की रौनकता देखते ही बन रही है।