बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के मनपौर गांव से एक कारोबारी के साथ नेपाली देसी शराब व दो बाईक जब्त की है। मनपौर के चौकीदार सोनफी मुखिया ने गांव में गश्ती के दौरान जल नल योजना के टंकी के समीप मुख्य सड़क पर कारोबारी को दबोच कर इसकी सूचना एसएचओ को दी। जिसके बाद एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शराब के साथ दोनों बाईक व कारोबारी को पकड़ कर थाना ले आए। चौकीदार ने बताया कि दो युवक बासोपट्टी-बेनीपट्टी पथ से अल सुबह आ रहे थे। जबकि, कुहासा के कारण कुछ दिख नहीं रहा था। संदेह होने पर रुकने के लिए आवाज दिया तो एक युवक बाईक को छोड़कर फरार हो गया। वहीं एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। बाईक पर छानबीन की तो दो प्लास्टिक के बोरे में नेपाली देसी शराब था। जिसके बाद एसएचओ को सूचना दी। एसएचओ ने बताया कि पकड़ाया युवक की पहचान बेनीपट्टी के लोहिया चौक निवासी ब्रह्मदेव मुखिया के पुत्र तेतर मुखिया के रुप में की गई है। वहीं फरार युवक का नाम मनोज मुखिया है, जो बेनीपट्टी के लोहिया चौक का ही है। एसएचओ ने बताया कि जल्द ही उक्त युवक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।