बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समय होने के बाद भी पंचायत में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जिला परिषद् क्षेत्र संख्या-09 के लिए परजुआर के अलका झा ने दावा ठोंक दिया है। अलका झा, परजुआर के समाजसेवी मुकेश झा की पत्नी है। अलका के राजनीति में आने से जिला परिषद् की राजनीति अचानक गर्म हो गई है। रविवार को परौल में इसी दावेदारी को लेकर चाय पर चर्चा नाम से बैठक रखा गया। हालांकि, ठंड के मौसम के कारण चाय की महफिल पूरी तरह से रंग नहीं छोड़ सकी। लेकिन, बताया जा रहा है कि बैठक में कई जनहित मसलों पर चर्चा की गई। मसलन, चुनाव में निर्वाचित होने के बाद कार्य करने के तौर-तरीकों से लेकर पंचायत स्तर पर किस तरह से कार्यों का निष्पादन के साथ जनता के समस्याओं को किस तरह से प्रभावी ढंग से सुना जायें, इस पर गहन मंथन किया गया। संभावित उम्मीदवार अलका झा के पक्ष में लोगों से बात करते हुए मुकेश झा ने स्पष्ट रुप से उपस्थित सभी व्यक्तियों को कहा कि, जीत के एक माह के अंदर जिला परिषद् क्षेत्र के सभी पंचायत में जनहित समस्याओं के निष्पादन के लिए कार्यालय खोला जाएगा। जहां जनता अपनी समस्या को लेकर आएंगे। समस्या का निष्पादन ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक होगा, उस समस्या का निदान किया जाएगा। उधर, अब पंचायत में चुनावी रंग धीरे-धीरे जमने लगा है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments