बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मनपौर गांव के चौकीदार सोनफी मुखिया ने शुक्रवार की सुबह एक शराब कारोबारी का शराब पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। कारोबारी को खदेड़ने के दौरान कारोबारी बाईक व शराब को छोड़कर फरार हो गया। चौकीदार के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शराब व बाईक को जब्त कर थाना ले आयी। मिली जानकारी के अनुसार मनपौर गांव के स्थित उपनहर के समीप से एक शराब कारोबारी शराब लेकर पूर्वी भाग जा रहा था। चौकीदार सोनफी मुखिया को इसकी भनक लग गयी। चौकीदार ने कारोबारी को खदेड़ा तो उपनहर के समीप रास्ता खराब होने के कारण कारोबारी का बाईक फंस गया। चौकीदार को आता देख कारोबारी गायब हो गया। बताया जा रहा है कि उक्त बाईक पर शराब का बोरा बंधा हुआ था। अनुमान है कि उक्त बोरे में करीब सात-आठ सौ नेपाली देसी शराब होगा। इस संबंध में प्रभारी एसएचओ मृत्युजंय कुमार ने बताया कि शराब की गिनती अभी नहीं हुई है। बोतल की गिनती कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।