बेनीपट्टी(मधुबनी)। कांग्रेस पार्टी ने बागियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मधुबनी से विधानसभा चुनाव लड़ रहे मो. अमानुल्लाह खान व हरलाखी से निर्दलीय ताल ठोक रहे मो. शब्बीर के साथ दरभंगा स्नातक के चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ चुके प्रो. मुनेश्वर यादव को पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। प्रो शीतलाम्बर झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा जी के निर्देश के आलोक में हरलाखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार रामनरेश पांडेय के खिलाफ चुनाव लड़ रहे जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि मो शब्बीर अहमद, मधुबनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार समीर कुमार महासेठ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि मो अमानुल्लाह खान एवम दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार संजय कुमार मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़े बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन मंत्री प्रो मुनेश्वर यादव को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। प्रो झा ने कहा है कि इन विधानसभा के सभी प्रखण्ड अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि जो भी पार्टी के नेता एवम कार्यकताओं पार्टी अनुशासन को तोड़ेंगे वैसे लोगों को चिन्हित कर अभिलंब जिला कांग्रेस कार्यलय को लिखित में जानकरी देंगें। प्रो झा ने जिला कांग्रेस एवम प्रखंड कांग्रेस के सभी नेताओं एवम कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि पार्टी धर्म का पालन करते हुए पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार एवम महागठबंधन के उम्मीदवार को जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं,ताकि नीतीश, बीजेपी सरकार को परास्त कर महागठबंधन के तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सके।