बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा व डॉ प्रताप नारायण झा ने संयुक्त रुप से शिशुओं को दो बूंद दवा देकर अभियान की शुरुआत की। करीब आधा दर्जन बच्चों को मौके पर पल्स पोलियो की दवा दी गई। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 29 नवंबर से 03 दिसंबर तक पोलियो की दवा दी जाएगी। दवा डोर टू डोर के लिए टीम का गठन किया गया है। 155 टीम का गठन किया गया है। वहीं 22 ट्रांजिट मोबाईल टीम व 53 सुपरवाईजरों को टीम में लगाया गया है। चिकित्सा पदाधिकारी ने दवा देने के बाद टीम में शामिल कर्मियों को स्पष्ट रुप से दवा की महत्ता पर चर्चा कर किसी भी सूरत में कोई बच्चा बिना पोलियो दवा के नहीं रहे। अगर कहीं से ऐसी शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन, लिपिक इंन्द्रदेव प्रसाठ कंठ आदि कर्मी मौजूद थे।