बेनीपट्टी(मधुबनी)। गत 14 नवंबर को बेनीपट्टी में बेकाबू हुए ट्रक के चपेट में आने से मृत हुए तीन लोगों के परिजनों को शनिवार की देर संध्या सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता ने बीडीओ मनोज कुमार व राजेश यादव के समक्ष आपदा मद से आवंटित चार लाख का चेक सौंप दिया। सीओ व उपस्थित अधिकारियों ने परिजन के समक्ष घटना पर दुख जताते हुए चार लाख का चेक सौंप कर परिजन के बेहतर भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि गत दीपावली की शाम करीब साढ़े पांच बजे एफसीआई से अनाज अनलोड कर वापस जा रहे ट्रक ब्लॉक से निकलते ही बेकाबू हो गया। चित्रा सिनेमा हॉल के समीप मजदूरी कर घर लौट रहे जरैल गांव के सुशील राम को ट्रक ने रौंद दिया। वहीं तेजी से भागने के चक्कर में सरिसब गांव के छोटू चौक के समीप कोचिंग सेंटर पर दीया जलाने जा रहे उमेश कुमार यादव व विष्णु ठाकुर को भी ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। लोगों ने मुआवजा के मांग को लेकर घंटो सड़क जाम कर दिया था। जहां अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र मुआवजा की राशि देने की बात कही थी।