बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुख्यालय के कटैया रोड में स्थित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के मैदान में मिथिलांचल सर्वांगींण विकास संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 36 वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह की शुरूआत हो गयी। कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व विधायक भावना झा, संस्था के अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन, कांग्रेसी नेता बैद्यनाथ झा, समाजसेवी नंद कुमार झा और डा. एमटी रेजा और डा. नवीन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष ने किया। वही संचालन रमेश रंजन ने किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग दोपटा और माला से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह पूर्व विधायक भावना झा ने कहा कि विद्यापति पर्व समारोह का आगाज बेनीपट्टी के धरती से ही किया जाता है। उसके बाद मिथिलांचल और प्रदेश तथा देश के कोने कोने में यह कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। मिथिला में जन्मे है, मैथिली हमारी मातृभाषा है और बाबा विद्यापति हमारे धरोहर है। विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन अब विदेशों में भी किया जाता है, यह हमारे लिये सुखद अनुभूति है। मैथिली के विकास के लिए हम सभी मिथिलांचलवासियों को एक होकर लड़ना होगा। मेरे पिता जी स्व. युगेश्वर झा जब सूबे के शिक्षा मंत्री थे तो उनके हस्ताक्षर से एक सौ मैथिली शिक्षकों की बहाली किया गया था। कार्यक्रम को कांग्रेसी नेता बैद्यनाथ झा, प्रो. मीनू पाठक, भाजपा नेता डा. वागीशकांत झा ने भी संबोधित किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post