बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के शिवनगर से धराए बाईक चोर के गिरफ्तारी से कई बाईक चोरी कांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने हिरासत में लिए गये चोर से पूछताछ के बाद एक अन्य युवक के साथ चार बाईक बरामद कर ली। हालांकि, दो बाईक के चेचिस नंबर कुरेद दिए जाने के कारण दो अन्य बाईक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शनिवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में कांड का खुलासा करते हुए एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शिवनगर में लदौत के अविनाश कुमार दास व सुमित कुमार दास को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह व अवर निरीक्षक मृत्युजंय कुमार उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो एक अन्य युवक भगवान जी कामत को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अन्य बाईक की बरामदगी हुई। एसडीपीओ ने बताया कि दो पैशन, एक ग्लैमर व एक होंडा साईन गाड़ी बरामद हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि एक बाईक उपडाकघर के समीप से चोरी हुई थी। वहीं एक बाईक शिवनगर व अंबेडकर चौक के पास चोरी हुई थी। एक बाईक की शिनाख्त हो रही है। मौके पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार, संजीत कुमार, सदन कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।