बेनीपट्टी(मधुबनी)। हरलाखी विधानसभा के नंदी भौउजी चौक से दुर्गाली समेत आधा दर्जन गांव जाने वाली मुख्य सड़क जर्जरता के चपेट में आ चुका है। सड़क के जर्जरता के कारण आये दिन बाईक सवार दुर्घटना का शिकार हो रहे है। बावजूद, अब तक करीब एक किमी में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। बारिश के कारण कथित रास्ता भी जगह-जगह कटाव व क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क अभी जो है, वो भी चंदा के पैसे से बना हुआ है। पैक्स अध्यक्ष विवेक राय ने बताया कि हर वर्ष उक्त सड़क को जेसीबी से मरम्मत कराना होता है। मरम्मत के बाद भी सड़क चलने योग्य रह जाता है। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि गांव में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाता है। आपात स्थिति में तो स्थिति काफी दयनीय हो लाती है। गांव में एंबुलैस तक नहीं प्रवेश कर पाता है। बता दे कि उक्त पथ से त्यौथ, दुर्गौली, मनपौर समेत हरलाखी व बासोपट्टी के कई इलाकों के लोग आवाजाही करते है। ऐसे में सड़क के क्षतिग्रस्त होने से लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है।