बिहार विधानसभा के तीसरे चरण में चुनाव के तहत बेनीपट्टी, हरलाखी एवं बिस्फ़ी विधानसभा के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी दिन था। इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों के बीच चुनाव-चिन्ह आवंटन कर दिया गया।
हरलाखी विधानसभा के लिए 27 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था लेकिन जांचोपरांत 10 उम्मीदवारों का नामांकन रदद् कर दिया गया, जिस कारण 17 प्रत्याशी अब चुनावी मैदान है। बेनीपट्टी विधानसभा के लिए 22 प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमे 7 उम्मीदवारों का नामांकन जांचोपरांत रद्द कर दिया गया, जिसके बाद अब 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है ,वहीं बिस्फ़ी विधानसभा के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जो कि नामांकन पत्र के जांचोपरांत 1 प्रत्याशी का नामांकन रदद् हो जाने से अब 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।
बता दें कि तीसरे चरण के मतदान 7 नवम्बर को होना है।
Follow @BjBikash