बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेनीपट्टी के डॉ नीलाम्बर चौधरी कॉलेज, बेनीपट्टी में एसएसबी के कैंप बनने के कारण जांच परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस बाबत कॉलेज प्रबंधन द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि महाविद्यालय परिसर सशस्त्र सीमा बल को चुनाव के मद्धेनजर आवंटित किया गया है जिसके कारण महाविद्यालय की जांच परीक्षा को स्थगित की जाती है. चुनाव समापन के बाद 9 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जांच परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
Follow @BjBikashचुनाव को लेकर SSB का कैंप बना डॉ एनसी कॉलेज का कैंपस, जांच परीक्षा हुई स्थगित
Bideshwar Nath Jha