बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अग्रोपट्टी व गम्हरिया गांव से मामूली विवाद को लेकर अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है। अग्रोपट्टी के रविन्द्र महतो ने अपने छोटे भाई विजय महतो, किरण देवी व नंद महतो पर घर में घुसकर चावल, दाल व गेंहू लूट कर ले जाने के साथ उनके पास से पांच हजार रुपये छीन लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं गम्हरिया गांव के शुभचन्द्र झा गांव के धीरेन्द्र साह, राजकुमार साह, चुन्नू साह व एक अन्य महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वादी ने बताया कि गत 30 अगस्त के सुबह आठ बजे आरोपी उनके आम के बगीचे से वृक्ष काट रहे थे। मना किए जाने पर आरोपियों ने मारपीट कर पॉकेट से दो हजार रुपये निकाल लिए। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर ली गई है। आईओ मामले की जांच कर रहे है।