बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया पंचायत के वार्ड न0-04 में रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकरी मनोज कुमार व वार्ड सदस्य आरती देवी ने संयुक्त रुप से जल नल योजना का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा बीडीओ, बीपीआरओ, वार्ड सचिव, लेखापाल, व तकनीकी सहायक का स्वागत किया गया। बीडीओ व वार्ड सदस्य ने फीता काटकर योजना को जनता के प्रति समर्पित करते हुए कहा
इस योजना के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना है। इसकी मशीन को समय-समय पर चालू कर पानी की आपूर्ति करनी है। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वहीं बीडीओ ने लोगों से भी नल के जल का सदुपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि ये पानी काफी महत्वपूर्ण है। इस पानी का उपयोग पीने के लिए करें। वहीं बीपीआरओ गौतम आनंद ने कहा कि लोगों को अधिकांश बीमारी अशुद्ध पेयजल के उपयोग से ही होता है। इसलिए, बिहार सरकार ने इस बीमारी पर रोकथाम के लिए सात निश्चय योजना के माध्यम से जल नल योजना करा रही है। इस पानी के महत्व को समझ कर उपयोग करें। गौरतलब है कि उक्त वार्ड में करीब 17 लाख 795 रुपये के व्यय से जल नल योजना कराई गई है। जिससे उक्त वार्ड के करीब दो सौ घरों तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराई जाएगी। मौके पर बीपीआरओ गौतम आनंद, बीएओ विजय कुमार, राजेन्द्र साफी, अनिल साफी, अमित कुमार, संतोष पाठक, देवचन्द्र साफी, वार्ड सचिव मो. सनोवर आदि लोग थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post