बेनीपट्टी(मधुबनी)। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने रविवार को गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार तस्कर राम सागर पांडेय को एसएसबी ने साढ़े छह सौ ग्राम गांजा के साथ बॉर्डर पीलर संख्या-297 के समीप साईकिल के साथ पकड़ कर मधवापुर पुलिस को सौंप दिया। मधवापुर एसएचओ गया सिंह ने बताया कि उक्त तस्कर के खिलाफ एसएसबी के आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा भेज दिया है।
0 Comments