बेनीपट्टी(मधुबनी)। विशनपुर पंचायत को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने एवं डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किए गये सड़क जाम पर केस दर्ज हो गई है। अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने बेनीपट्टी थाना में करीब तीन दर्जन नामजद व पचास-साठ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। दर्ज प्राथमिकी में सीओ सुश्री गुप्ता ने आरोप लगाया है कि 26 सितंबर को सूचना मिली की सैकड़ों लोग स्टेट हाईवे-52 के मकिया पुल के समीप जाम कर दिए है। सूचना वरीय अधिकारी को देते हुए जामस्थल पर बीडीओ व एसएचओ के साथ पहुंची। जहां जामकर्ताओं को कोविड व आदर्श आचार संहिता की सूचना देते हुए तत्काल सड़क खाली करने को कहा गया, लेकिन, वो लोग नहीं माने। वहीं सीओ ने इस संबंध में लड़ुगामा के संजीव कुमार मिश्र, शशि रंजन मिश्र, मालती मिश्र, शिवदास, अगई के मुकेश मंडल, भंगीडीह के लालबाबू मांझी, विजय मिश्र, अनिकेत मिश्र, अमरजीत मिश्र, मो. मुमताज, बेचन पासवान, रामचन्द्र पासवान, सुभंस ठाकुर, राजकुमार मिश्र, रामसखी देवी, रामजी दास, शम्भू दास, महेन्द्र दास, विकाउ दास समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराई है। इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सीओ के आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post