बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार संस्कृति मंडल ,पूर्वांचल लोकहित मंडल व ट्राइडेंट सेवा के तत्वावधान में बेनीपट्टी प्रखंड के बरहा गांव में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। मरीजों को डॉ. रविन्द्र चौधरी ने निःशुल्क जांच व दवाइयां दी। शिविर में सौ से ज्यादा मरीजों ने जांच कराई। कैंप में बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। शिविर में सभी रोगियों को इलाज के दौरान निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। ट्राइडेंट सेवा के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन सामाजिक कार्य करने में हमेशा अग्रसर रहता है। जिसके चलते आज निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। दवा के स्पॉन्सर कृष्ण कुमार ने कहा आज के समय में किसी भी बीमारी का इलाज बहुत महंगा होता जा रहा है। यह शिविर गरीबों के लिए वरदान साबित होते हैं। इस कैंप में मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी दी जा रही है। जगह जगह पर मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है।मौके पर कृष्णेश्वर ठाकुर,गुलाब साह, छोटू ठाकुर, सहित अन्य लोग मौजूद थे।