बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के सोहरौल में दूल्हे व बाराती को बंधक से मुक्त कराने गई पुलिस पार्टी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमला में थाना के अवर निरीक्षक व एक महिला सिपाही जख्मी हो गई है। जिसका इलाज पीएचसी में किया गया। इस मामले में उग्र ग्रामीणों के खिलाफ दो अलग-अलग मामला दर्ज कर दुल्हन के मामा प्रमोद साह को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अरेड़ के चतरा गांव के जयप्रकाश साह की शादी सोहरौल गांव के शिवचन्द्र साह के पुत्री से तय हुई। चतरा से बारात 29 जून को सोहरौल गई। जहां रस्म के दौरान अचानक दुल्हन पक्ष के लोग उग्र हो गए। लड़की पक्ष के लोगों का कहना था कि दुल्हा मंदबुद्धि है। इसी बात को लेकर दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा समेत दस लोगों को बंधक बना कर विवाह में खर्च ढाई लाख रुपये तत्काल देने की मांग की। घर से पैसा लाने के नाम पर दूल्हे का भाई सीधे बेनीपट्टी थाना पहुंचा,जहां पुलिस को पूरी बात कही। जिसके बाद बेनीपट्टी पुलिस दुल्हन पक्ष के लोगों को थाना पर बुलाया, जहां कोई नहीं आया। देर संध्या बेनीपट्टी पुलिस दल-बल के साथ सोहरौल पहुंच कर बंधक से मुक्त कराने का प्रयास किया। इसी बात से उग्र दुल्हन के निकट संबंधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमला में अवर निरीक्षक सुभाष मिश्र व महिला सिंपी कुमारी बुरी तरह से जख्मी हो गई। इस मामले में दूल्हे का भाई ओमप्रकाश साह ने लड़की के पिता शिवचन्द्र साह, रामदेव साह, शंकर साह, निर्मला देवी, मामा प्रमोद साह, श्रवण साह, संतोष साह, ग्रामीण मो. आलम, मो. शमीम राईन के खिलाफ मारपीट व बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं पुलिस पार्टी पर हुए हमला मामले में एसएचओ ने लड़की के पिता शिवचन्द्र साह समेत अन्य संबंधियों व चालीस-पचास अज्ञात व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post