बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र के सभी नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। नदियों के पानी फैलने के कारण अधिकांश गांवों के बघार जलमग्न हो चुकी है। साथ ही कई सड़कों पर भी बाढ़ का पानी चढ़ चुका है, जिसके कारण एक दूसरे गांवों का संपर्क टूटना शुरू हो गया है। अधवारा समुह के धौंस नदी का जलस्तर बढ़ने और नदी के उछाल मारने के कारण सोइली गुलरिया टोल पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ चुका है। साथ ही आस पास का बधार में पुर्णतः जलमग्न हो चुकी है। धौंस और थुम्हानी नदी का पानी फैलने के कारण मलहामोर के समीप का बघार पानी में डूब गया है। साथ ही पानी अब डायवर्सन के समीप खतरा उत्पन्न करने लगा है। इधर, बछराजा नदी में उछाल आने के कारण दामोदरपुर, कटैया, सरिसब सहित अन्य गांवों के खेत में बाढ़ का पानी कब्जा कर लिया है। हर स्थान पर धान की फसले डूब चुकी है। किसानों को एक बार फिर फसलों का नुकसान झेलना पड़ सकता है। उधर बाढ़ का पानी फैलने के कारण शिवनगर-माधोपुर पथ पर परिचालन अवरूद्ध होने के कारण कई गांवों का संपर्क भंग होने के कगार पर पहुंच गया है, हालांकि विभागीय अभियंता द्वारा डाइवर्सन उंचा करने का निर्देश दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post