बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के मकिया गांव के अनवरी खातुन ने बेनीपट्टी थाना में आधा दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वादिनी ने बताया कि उन्होंने अपने पड़ोसी माजदा खातुन को दिसबंर में दो माह के लिए बीस हजार रुपये उधार में दिए थे। जो पैसे वापस नहीं कर रही थी। 11 मई को जब पैसा के लिए कहा तो गाली-गलौंज करने लगी। जिसे एक ग्रामीण से सुलझा कर पैसा वापस करने को कहा तो महिला ने दस हजार रुपये वापस कर दी। शेष रुपये पंद्रह दिनों में वापस करने की बात कही। 26 मई को उसका बेटा घर पहुंच कर काफी हो-हल्ला किया। मना करने पर अन्य आरोपित पहुंच कर मारपीट किए। उधर, बेनीपट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटैया में छापेमारी कर नौ सौ एमएल विदेशी शराब बरामद किया। एएसआई देवकुमार शर्मा ने शराब बरामदगी के मामले में पवन यादव के खिलाफ केस दर्ज कराई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।