बेनीपट्टी(मधुबनी)। मिथिला की समस्याओं खासकर रोजगार और पलायन जैसे मुद्दे पर स्वयंसेवी संस्था अभ्युदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभय कुमार झा ने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री से मुलाकात की। उद्योग मंत्री श्याम रजक ने अभ्युदय की ओर से दिए गए ज्ञापन को पूरा पढा और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार मिथिला क्षेत्र सहित राज्य के दूसरे जिलों में बेहतर काम कर रही है। मुलाकात के दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार कामगारों के लिए पहले से ही काम कर रही है। फिर भी अभ्युदय की ओर से जो बातें कही गई हैं, हम उसका भी ध्यान रखेंगे। युवा भाजपा नेता विभय कुमार झा ने बताया कि मिथिला की समस्याओं को लेकर हम लगातार राज्य के मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता सूची में अभी मिथिला है। कोरोना काल में हमने मिथिला की समस्याओं को एक बार फिर देखा और समझा है। इसलिए हमारी कोशिश है कि हम संबंधित विभागों के मंत्रियों से मिलें और उनसे समाधान की अपील करें। उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में आज उद्योग मंत्री से मुलाकात हुई। मुलाकात सार्थक रही। करीब आधे घंटे की मुलाकात में कई विषयों पर चर्चा हुई। माननीय मंत्री जी के संज्ञान में पहले से भी मिथिला की समस्याएं हैं। उनका विभाग इसके लिए कार्ययोजना बनाकर बेहतर काम करेगा। विभय झा ने कहा कि हमने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को मंत्री जी के समक्ष रखा। उन्होंने हर बिंदु को पढा और कहा कि सरकार इस ओर काम कर रही है और आगे भी करेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post