पटना संवाददाता(बिहार डेस्क प्रभारी)। बिहार के सारण जिले नवादा मढिया गांव के वरुण कुमार कुशवाहा ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक की परीक्षा में सफलता की उड़ान भरी है। वरुण के सफलता पर पूरे गांव में उत्साह का माहौल है। वहीं परीक्षा परिणाम आते ही उसके परिजन भी खासे उत्साहित नजर आये और वरुण का मुंह मीठा कर उज्जवल भविष्य की कामना की। वरुण कुमार ने बताया कि वो इसी तरह मेहनत कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। आप को बता दे कि वरुण कुमार कुशवाहा के पिता एक मामूली किसान है। जो किसानी कर अपने पुत्र को सफलता के उंचे पायदान पर ले जाने की तमन्ना रखते है। गौरतलब है कि किसान पुत्र वरुण कुमार को मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में 419 अंक प्राप्त किए है। वो कोपा के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय का छात्र है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments