बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के अकौर दिघिटा टोल में भूमि पर जबरन कब्जा मामले में मंगलवार को दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अकौर के डॉ सतीश नारायण ठाकुर ने दर्ज कराए प्राथमिकी में बताया है कि वो लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेश में थे। सात बिग्घा चौदह कठ्ठा 19 धूर जमीन को रखवाली पर दिए थे। जिसमें आम के गाछी समेत खेती योग्य जमीन है। गत 30 मई को त्यौंथ के बीरबल दास, बलाईन के श्याम पंडित, विनय पासवान के अगुवाई में गांव के भोगी सदाय, कलेश्वर सदाय, जोगिन्दर सदाय, चुरी सदाय, मनोज यादव, सैनी मंडल, सेवक सदाय, पलटू मरर, अशोक मरर, शंकर मंडल, लालो देवी, जगदीश सदा, विलास सदाय, पवन सदाय समेत करीब दो सौ अज्ञात लोग मेरे जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंच गए। जहां एक लाख के अधिक बाजार मूल्य के आम को तोड़ लिया। वहीं मूंग के फसल व बांस को बर्बाद कर दिया। वादी ने बताया कि आरोपी लोग रंगदारी के लिए जमीन को कब्जा करते है। वहीं दूसरी ओर मनोज कांत ठाकुर ने भी इसी तरह के आरोप लगाते हुए आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post