बेनीपट्टी(मधुबनी)। सीएम सात निश्चय योजना के जल नल योजना पूरे प्रखंड में मजाक बन कर रह गया है। अधिकारियों के कागजी निर्देश की माने तो पंद्रह जून तक हर वार्डों में जल नल योजना पूर्ण हो जाएगा। लेकिन, धरातल पर ऐसी स्थिति कागज तो दूर ब्लैकबोर्ड पर भी ठहर नहीं पाएगा। विभिन्न पंचायत से इस योजना के जांच के लिए आये आवेदन धूल फांकते नजर आ रहे है। जिसके कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अलबत्ता, वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव व अफसरशाही की भेंट चढ़ रहा है। कथित तौर पर कई पंचायत के मुखिया भी अपने खेमे के वार्ड सदस्य को विशेष प्रलोभन देकर राशि ट्रांसफर का खेल कर योजना को पलीता लगाने का काम किया है। जिसमें जिम्मेदार की संलिप्तता की भी खुब चर्चा हो रही है। सूत्रों की माने तो अधिकांश ठेकेदार मिलीभगत कर योजना की राशि वर्षों से एडवांस में निकाल कर मौज उड़ा रहे है। उधर, अकौर के समाजसेवी आनंद झा ने डीएम को आवेदन देकर पंचायत के विभिन्न वार्डो में हुई कथित अनियमितता की जांच करा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। आनंद झा ने बताया कि पूरे पंचायत में योजना की राशि का उठाव कर लिया गया है। लेकिन, योजना पूर्ण होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आपको बता दे कि इसी सात निश्चय योजना को लेकर उक्त पंचायत के प्राथमिकी में दो पक्षों के बीच हो चुकी है। श्री झा ने बताया कि इस खेल में कई सफेदपोस के साथ कई सरकारी कर्मी भी शामिल हो सकते है। उधर, कटैया के आरटीआई कार्यकर्ता विश्वनाथ सहनी ने बताया कि जल-नल योजना ही क्यूं, इस योजना के राशि से जो भी कार्य हुए है, उसकी प्रारंभिक जांच निष्पक्षतापूर्वक हो जायें, तो बहुत बड़ा घोटाला साबित हो सकता है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments