बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के बनकट्टा उड़ेंन चौक पर शनिवार की देर शाम हुई कथित लूट मामले में ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुपरी के बालाजी कम्युनिकेशन के कर्मी संजय कुमार साह शनिवार को बेनीपट्टी सिगरेट देने व बकाया बसूल करने आया था। पैसा बसूली के बाद ऑटो से पुपरी जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन अपराधी ऑटो को ओवरटेक कर पैसा रखा झोला लूट कर फरार हो गया। उधर लूट की जानकारी होते ही स्थानीय युवकों ने पुलिस को सूचना दे बाइक से धड़ पकड़ शुरू कर दिया। वही गश्ती दल प्रभारी अवर निरीक्षक सुभाष मिश्र भी मौके पर पहुँच कर छापेमारी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने कुछ ही देर के बाद दो युवकों को पकड़ कर पैसा समेत पुलिस को सौंप दिया। युवक की पहचान पुपरी के बाबर शेख व इम्तियाज के रूप में की गई है। बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है। लूट के आठ हजार रुपये बरामद कर लिए गए है। वही एक स्कूटी भी जब्त है।