बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के गंगुली कुट्टी के समीप एक विवाहिता का शव उसके घर में फांसी से लटका हुआ मिला। मृतका की पहचान मो नाज अली के पत्नी नेमत खातून (30) की रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। उधर, मृतका के ससुराल पक्ष के सभी लोग घर में ताला लगाकर रात से फरार बताए जा रहे है। मृतका के दोनों मासूम बच्चे को उसके नैहर के परिजन अपने साथ नानपुर थाना के बनौल गांव ले गए है। मिली जानकारी के अनुसार मो नाज अली कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से आया था। मृतका के भाई का कहना है कि उसके बहन से कई साल से दहेज में एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी। जिसे नहीं देने पर मारपीट की जाती थी। मंगलवार को उसके बहन के साथ मारपीट की सूचना पर वे गंगुली पहुँचे ओर बहन को विदा करने की बात कही। जिस पर ससुराल पक्ष के लोग उनके साथ भी मारपीट कर विदा करने से इनकार कर दिया। रात करीब नौ बजे फोन कर बताया कि उसकी बहन की हत्या कर दिया है। उधर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के भाई मो. शमी अहमद ने बहन की हत्या फांसी लगा कर किए जाने के आरोप में पति मो.नाज अली, मो.जब्बार, इशरत खातून, नसीमा खातून, मो.मंजूर समेत नौ व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।